श्री माणक धींग

अध्यक्ष

"गुरु की ऊर्जा सूर्य सी, अंबर सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा नहीं कोई आकार॥"

ऊर्जा के अक्षय कोष, तीर्थंकर के प्रतिनिधि, युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के श्रीचरणों में भावभरी वंदना।

यहां विराजित शासन श्री साध्वी श्री विद्यावतिजी, साध्वी श्री डॉक्टर मंगलप्रज्ञा जी एवं बृहत्तर मुंबई में विराजित सभी चरित्रात्माओं के श्रीचरणों में भावभरी वंदना।

तेरापंथी महासभा के महामंत्री श्री विनोद जी बैद, श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री मेघराज जी धाकड़, सभी साथी पदाधिकारी गण, विभिन्न सभा संस्थाओं के पदाधिकारी गण एवं उपस्थित धर्म परिवार को सादर नमन।

विगत वर्ष में पूज्य प्रवर के चातुर्मास, मर्यादा महोत्सव एवं उपनगरीय प्रवास से मुंबई के प्रत्येक क्षेत्र के श्रावक समाज में असीम ऊर्जा का संचार हुआ है । इस असीम आध्यात्मिक ऊर्जा द्वारा तेरापंथ धर्मसंघ की सेवा करने हेतु संपूर्ण श्रावक समाज में अनूठा जोश है , जो मैं अनुभव कर रहा हूं।

मैं संपूर्ण श्रावक समाज का इस शपथ ग्रहण समारोह में हार्दिक स्वागत करता हूं अभिनंदन करता हूं।

जो प्यार और समर्थन आप लोगों ने मुझे प्रदान किया है उससे मैं अभिभूत हूं एवं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं। इस विश्वास के लिए आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद।

तेरापंथी सभा, मुंबई का गौरवशाली इतिहास है, इस संस्था के सभी पूर्व अध्यक्षों ने अपनी सूझबूझ से धर्मसंघ की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया है। इसी कड़ी में मुंबई के विशाल तेरापंथ समाज ने आगामी कार्यकाल हेतु तेरापंथी सभा मुंबई के माध्यम से सेवा करने का जो अनुपम अवसर दिया है उसे पूर्णतया समर्पित भावों के साथ निभाने का हर पल प्रयास करूंगा।

हौसला रख, अपने इरादों में बुलंदी को पाना है
न थकना है, न थमना है,
बस केवल संघ सेवा में जुट जाना है।

इस अध्यक्षीय कार्यकाल में प्रत्याशी के रूप में अनेक परिकल्पनाएं आपके समक्ष रखी थी। अब उसका क्रियान्वयन का क्षण है।

गुरुइंगित की आराधना हमारा सर्वोपरि लक्ष्य रहेगा। "संस्था शिरोमणि" तेरापंथी महासभा एवं केन्द्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु हम कटिबद्ध रहेंगे।

धर्मसंघ में सेवा का अनूठा महत्व है । मर्यादा महोत्सव के अवसर पर स्वयं पूज्य प्रवर धर्मसंघ के साधु साध्वियों की सेवा की व्यवस्था फरमाते है तो हमारा भी कर्तव्य है की मुंबई में विराजित सभी साधु साध्वी वृंद की सेवा चिकित्सा एवं उनकी चित्त समाधि हेतु पूरा पूरा ध्यान रखेंगे।

हौसला रख, अपने इरादों में बुलंदी को पाना है
न थकना है, न थमना है,
बस केवल संघ सेवा में जुट जाना है।

मैंने AGM के दिन यहां कहा था कि महिला सदस्यों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा हमने इस संदर्भ में अनेक वरिष्ठ बहनों से कई नाम मंगवाए। बहुत बड़ी संख्या में हमारे पास नाम आए उसमें से पर्याप्त एवं अच्छी संख्या में हमने बहनों का कार्यकारिणी में समावेश किया जिनकी संख्या लगभग 100 से भी अधिक है। सिर्फ समावेश ही नहीं किया है, उन्हें सम्मानित पदों पर भी लिया है। अनेक कार्यों से भी जोड़ा है।

समाज की आज की सबसे बड़ी आवश्यकता वैवाहिक जरूरत के लिए वर वधु परिचय सम्मेलन। जिसके लिए "शगुन" कार्यक्रम के तहत समय अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। साथ ही विवाह हेतु जरूरतमंद परिवारों को रियायती या निशुल्क भवन भी उपलब्ध कराएंगे एवं यदि परिवार चाहेंगे तो सामूहिक विवाह का आयोजन भी सभा द्वारा करेंगे।

मुंबई महानगर में शिक्षा एवं चिकित्सा श्रावक समाज के लिए बड़ा चैलेंज है, उस हेतु तेरापंथी सभा, मुंबई एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के माध्यम से शिक्षा एवं उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप / काउंसलिंग / जॉब प्लेसमेंट / व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं सफल उद्यमीयों के साथ जोड़ने जैसे अनेकों कार्य के लिए सभा द्वारा संपूर्ण सहयोग किया जाएगा।

चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में मुंबई की बड़ी हॉस्पिटल्स के साथ टाई अप करके अपने समाज के भाई बहिनों को रीजनेबल रेट में विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है एवं इस क्रम में हमने कोकिलाबेन हॉस्पिटल अंधेरी एवं नवी मुंबई तथा मुंबई हॉस्पिटल के साथ बहुत ही रीजनेबल रेट के साथ एग्जीक्यूटिव हेल्थ चेकअप प्लान का शुभारंभ किया है। जिस किसी को भी अपना हेल्थ चेकअप करवाना हो वह सभा से लेटर प्राप्त करें एवं डिस्काउंट का फायदा प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त और भी अनेक स्कीमों के ऊपर स्टडी चालू है जिसकी जानकारी जल्द ही समाज को आने वाले दिनों में दी जाएगी।

उपासक श्रेणी, सेवा साधक श्रेणी में श्रावकों को जोड़ने हेतु पर्युषण आदि के दौरान विशेष प्रयास किया जायेगा।

संगठन के क्षेत्र में मुंबई के प्रत्येक परिवार को आजीवन सदस्यता के माध्यम से तेरापंथी सभा मुंबई से जोड़ने का सलक्ष्य प्रयास करेंगे।

इस वर्ष संघरूप में संवत्सरी के पश्चात गुरुदर्शन के लिए सूरत जाने का प्रोगाम बनाकर हमारी टीम शीघ्र ही आपको सूचित करेगी।

सभा को आर्थिक रूप से और अधिक सक्षम बनाने हेतु प्रयास करेंगे एवं मुंबई के Central Area में अत्याधुनिक "विशाल तेरापंथ भवन" हेतु प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे जो समाज की आध्यात्मिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं को समाहित करने में उपयोगी सिद्ध होगा।

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम अतिशीघ्र भू सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ कर रहे हैं।

मुंबई सभा की वर्तमान ऑफिस के विस्तारीकरण एवं छात्रों के लिए हॉस्टल निर्माण की योजना को भी मूर्तरूप देंगे।

आज इन सब संकल्पों के साथ सभा मुंबई की एक बृहद टीम ने शपथ ग्रहण की है। मुझे संपूर्ण विश्वास है कि तन मन धन से संघ सेवा हेतु ये टीम पूर्णतया समर्पित रहेगी।

इसी आशा एवं विश्वास के साथ गुरुकृपा से नव मनोनित सभी पदाधिकारीगण, कार्यकारी सदस्य एवं संपूर्ण श्रावक के सक्रिय सहयोग से ये कार्यकाल सफल एवं अविस्मरणीय रहेगा।

इस समारोह में मंगल पाथेय प्रदान करने साध्वी श्री जी पधारे हैं। मैं मुंबई सभा की ओर से अनंत कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। महासभा के महामंत्री माननीय श्री विनोद जी बैद हमारा आमंत्रण स्वीकार कर शपथ समारोह में पधारे हैं एवं आपने आने से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा एवं उत्साह वर्धन होगा। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

इसी के साथ

मैं चलता गया, रास्ते मिलते गए,
राह के कांटे, फूल बनकर खिलते गए।
यह जादू नहीं, कृपा है मेरे गुरु की,
वरना उसी राह पर, लाखों फिसलते गए।

ॐ अर्हम
माणक धींग